आटे का हलवा (कड़ा प्रसाद)

आटा हलवा


आवश्यक सामग्री••••


  • आटा - 2 कप
  • देसी घी - 3 बड़े चम्मच
  • चीनी - 1 कप
  • इलाइची पाउडर - 1 छोटा चम्मच
  • बादाम-काजू (छोटे टुकड़ों में कटे) - 12-15
  • किशमिश - 12-15

बनाने का तरीका••••


  • गैस पर एक मोटी परत की कड़ाही को गरम 
  • करेंं।
  • उसमें घी डाले घी गरम होने पर उसमें आटा डालकर घीमी आच पर सूनहरा होने तक भूने।
  • भूने आटा में चीनी और पानी डालकर तेज आंच पर पकाएं
  • कटा बादाम,काजू, किशमिश और इलाइची पाउडर डालकर अच्छी तरह मिला लें और गरमागरम सर्व करें।

https://maakirasoii.blogspot.com/2018/08/blog-post.html

टिप्पणियाँ