मसालेदार कटहल

मसालेदार कटहल


कुकिंग टाइम : 40 मिनट


आवश्यक सामग्री••••

  • कटा हुआ कटहल - 3 कप
  • अदरक - 1इंच (बारीक काट)
  • हल्दी - 1/2 चम्मच
  • गुड़ - 1 छोटा टुकड़ा
  • इमली का गुदा - 1 चम्मच

पेस्ट बनाने के लिए••••


  • सरसों - 1/2 चम्मच
  • गरम मसाला - 1 छोटा चम्मच
  • सूखी लाल मिर्च - 4
  • कदूकस किया नारियल - 1 कप
  • नमक  - स्वादानुसार

छौंक लगाने के लिए••••


  • तेल - 4 चम्मच
  • सरसों - 1/2 चम्मच
  • उड़द दाल - 1 चम्मच
  • लाल मिर्च - 1
  • कड़ी पत्ता - 10

बनाने का तरीका••••

  1. कटे हुऐ कटहल को 5-7मिनट के लिए पीने के ठण्डे पानी में डालकर रखे।अब एक कड़ाही लें और उसे गैस पर मध्यम आंच पर गरम होने रखे।
  2. जब कड़ाही अच्छी तरह गरम हो जाऐ।तो तेल डाले तेल हल्का गर्म हो तब उसमें सरसों और अदरक डालें।जब सरसों फूटने लगे तब लाल मिर्च, करी पत्ता और हल्दी डालें।
  3. अब पानी में डालकर रखे कटहल को निकालकर। उसे सुखे कपड़ें पर रखें जब अतिरिक्त पानी सुख जाऐं। तो उसे कड़ाही में डालें और 4-5 मिनट तक मध्यम आंच पर भूने। जब कटहल भून जाऐ। तो उसमें आवश्कतानुसार पानी डालकर कटहल को ढककर धीमी आंच पर कटहल को पकनें दें।
  4. इस बीच सरसों, लाल मिर्च और नमक को  सुखा ही पीस लें।फिर ग्राइंडर में नारियल डालकर मिक्सी को एक बार चलाऐं।
  5. कटहल पक जाऐ तो इसमें इमली का गूदा,गुड़,गरम मसाला और नारियल का पेस्ट डालकर अच्छी तरह से मिलाएं और धीमी आंच पर 5-6 मिनट पकाएं।कटहल पूरी तरह पक जाए और उसका पानी अच्छी तरह से सूख जाऐ तो गैस बंद कर दे और इसे रोटी,पराटा या चावल के साथ परोसें।
https://maakirasoii.blogspot.com/2018/08/blog-post_8.html



टिप्पणियाँ