मैंगो राइस
https://maakirasoii.blogspot.com
पके चावल - 2 बड़े कटोरी
मक्खन - 2-3 चम्मच
हापुस आम का गुदा - 1
हापुस आम के छोटे टुकड़ों में कटा - 1
पिसी शक्कर - स्वादानुसार
पानी निकला दही (बंधा हुआ दही) - 1/2 छोटी कटोरी
घी में तले पिस्ते - 10 - 12
इलायची पाउडर - 1 छोटा चम्मच
जलजीरा पाउडर - 1 छोटा चम्मच
बादाम का शरबत - 1 चम्मच
बनाने की विधि •••••
एक बड़ी कटोरी में आम का गुदा , जलजीरा और शक्कर मिला लें।अब चावल,मक्खन, पिस्ता, बादाम शरबत, इलायची पाउडर मिला लें और ठण्डा होने फि्ज में रख दें ।र्सव करते समय पिस्ता और आम के कटे टुकड़े डाल कर सर्व करें।
https://maakirasoii.blogspot.com/2018/06/blog-post_9.html
टिप्पणियाँ