Bread pizzaब्रेड पिज्ज़ा
आवश्यक सामग्री••••
ब्रेड - 8 स्लाइस
गाजर, प्याज, शिमला मिर्च (छोटे कटे हुए) - 1 कप
मेयोनीज - 1 बड़ा चम्मच
मक्खन - 1 बड़ा चम्मच
चीज -1 कप
काली मिर्च पाउडर - 1/2 छोटा चम्मच
चिली फ्लेक्स -1 छोटा चम्मच
पिज्जा सास - 1 बड़ा चम्मच
बनाने का तरीका••••
एक बोल में मक्खन, पिज्जा सास व मेयोनीज को अच्छी तरह से मिला लें। दूसरे बोल में गाजर, प्याज, शिमला मिर्च,चीज, नमक,काली मिर्च को मिक्स करें। अब ब्रेड पर मक्खन लगाएं। उसके उपर सब्जियों का लेयर लगाएं।अगर इच्छा हो तो उपर से थोड़ा चीज और कीस कर डाले।अब अवन को 180° पर प्री हीट करें और कुरकुरा होने तक बेक करें या फिर तवे पर भी सेक सकते हैं।आचं धीमी कर के चीज मेलट होने तक एक ही तरफ से सेक और शाम को नाश्ते के तोर पर बनाए खुद भी खाएं और अपने बच्चों को भी इस गरमी की छुट्टियों का मजा दिलाएं।
https://maakirasoii.blogspot.com
टिप्पणियाँ